दुबई एयरलाइन ने चेन्नई के लिए शुरू की ‘फ्लाइदुबई’

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2015 - 05:06 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुसाफिरों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए दुबई की विमान कंपनी ‘फ्लाइदुबई’ ने आज अपने विमान नेटवर्क को विस्तारित करते हुए चेन्नई के लिए सेवा की शुरूआत की।   

एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि चेन्नई रूट पर एक सप्ताह में तीन उड़ानों के साथ फ्लाइदुबई भारत और दुबई के बीच कुल 29 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेगी। विमान कंपनी ने 20 किलोग्राम जांचे हुए बैगेज सहित चेन्नई से इकॉनोमी श्रेणी के लिए 14000 रूपये में शुरूआती दो तरफा किराये की पेशकश की है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News