आजम ने मंत्रियों को तोहफे में भेजी ‘झाडू और कलम’

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2015 - 05:37 PM (IST)

लखनऊ: कभी चुटीली तो कभी तलवार सी चोटीली टिप्पणियों के लिए चर्चा और विवाद में रहने वाले उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां इस बार मंत्रियों और विधायकों को रहस्यपूर्ण ‘तोहफा’ भेजने को लेकर चर्चा में हैं। खां ने तोहफे में झाडू और कलम भेजा है। आजम खां ने विधानसभा के बजटसत्र के अंतिम दिन विधायकों और सरकार के मंत्रियों को ‘अमेरिकन टूरिस्टर’ कंपनी का स्ट्राली बैग तोहफे में भेजा है। 

हालांकि उनके तोहफे का राज बैग के भीतर बंद है। खां ने बैग के अंदर एक झाडू और कलम के साथ-साथ एक चिट्ठी भी रखी है। हालांकि कुछ विधायकों तक यह तोहफा अभी तक नहीं पहुंचा है, लेकिन जिन्हें मिला है वह इसके रहस्य और संदेश का अर्थ निकालने में लगे हैं। आजम ने विधायकों को रहस्यपूर्ण तोहफे के साथ भेजे गए ‘सारगर्भित’ पत्र में लिखा है, प्रिय साथी,  ‘एक बार फिर आपके साथ चलने वाले बोझ की व्यवस्था करने का सौभाग्य मुझे मिल रहा है। मुझे आपने देखा भी है, परखा भी है। मैं वो नहीं हूं जो फिजाएं कहती हैं, मैं वो हूं जो आपका धड़कता हुआ दिल कहता है। मुझे मालूम है आप सच्चे हैं और सच की परख आपको खूब है।’

पत्र का आखिरी जुमला है, ‘आपके समक्ष दो उपहार (झाडू और कलम) और यह तय कर लें कि इनमें से कौन सा उपहार समाज के कोढ को दूर कर सकता है और कौन आपको याद दिलाता है कि फकत नारे बीमार समाज का इलाज नहीं कर सकते।’ कुछ विधायक आजम की भेजी झाडू को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झाडू पर व्यंग्य के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे व्यंग्यात्मक लहजे में मोदी की झाडू का प्रचार बता कर इसे ‘भाजपा और सपा के बीच सांठ-गांठ की स्वीकारोक्ति बता रहे हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News