इस गांव पर लगा ''किस'' करने पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2015 - 10:03 PM (IST)

पणजी: गोवा के एक गांव में किस करने पर प्रतिबंध लगा देने का मामला सामने आया है। यह मामला गोवा के साल्वाडोर डो मुंडो का है। जहांं पर गांव की पंचायत ने सार्वजनिक रूप से किस करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साल्वाडोर डो मुंडो की उप सरपंच रीना फर्नाडीज ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर यह निर्णय लिया गया है। और गांव में अशोभनीय हरकतें बढ़ रही थीं जिसके कारण लोग परेशान हो रहे थे।

जानकारी के अनुसार यह प्रतिबंध पिछले माह लगा था लेकिन यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर गांव में प्रतिबंध की सूचना देता एक पोस्टर वायरल हुआ था। गांव में किस करना, शराब पीना और तेज आवाज में संगीत बजाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। पोस्टर में पंचायत ने गांव को साफ रखने की अपील भी पर्यटकों से की है। इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर आने के बाद बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसके विरोध में हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News