जब गावं में घुसा किंग कोबरा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2015 - 06:56 PM (IST)

रजामुंदरी : आंध्र प्रदेश के एक गांव में आदिवासियों ने 12 फुट लंबे ‘किंग कोबरा’ की पीट-पीट कर हत्या कर दी।  वन अधिकारियों ने बताया कि यह विषैला सांप राम्पाचोडावरम क्षेत्र के लिंगावरम गांव में पास के जंगलों से घुस आया था। उन्होंने बताया कि कल शाम गांव के  कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी थी। लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के पहले कुछ आदिवासियों ने सांप को पकड़ लिया और उसे पीट-पीट कर मार डाला।  ‘किंग कोबरा’ सबसे जहरीले सांपों में से एक है जो मुख्यत: भारत और दक्षिणपूर्व एशियाई क्षेत्र के जंगलोंं में मिलता है।  इसबीच क्षेत्र में और एक सांप देखा गया है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा है कि वे सांप को ना मारें और इसकी सूचना उन्हें दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News