पूरी रात घर नहीं लौटे सीएम अरविंद केजरीवाल, आखिर कहां थे?

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2015 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल मंगलवार पूरी रात घर नहीं लौटे। मंगलवार की सुबह जब अपने कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट वाले निवास स्थान से केजरीवाल निकले तो उसके बाद वह दोबारा घर लौटकर नहीं आए। 

दरअसल, केजरीवाल हर रोज कौशांबी स्थित अपने घर से निकलकर दिल्ली सचिवालय जाते थे और काम खत्म होने पर वह देर रात घर लौट आते थे, लेकिन मंगलवार को वह पूरी रात घर नहीं आए। हालांकि उनके अपार्टमेंट के बाहर पुलिस पूरी मुस्तैदी से पहरा देती रही लेकिन उसे भी नहीं पता कि आखिर केजरीवाल घर क्यों नहीं पहुंचे। 

तो बता दें कि इसकी वजह है कि केजरीवाल अपने दिल्ली में मिले सरकारी बंगले में गृह प्रवेश करने जा रहे है, जिसके चलते ही उन्होंने मंगलवार की रात दिल्ली के अपने नए घर में परिवार के साथ ही बिताई। बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने अपना ज्यादातर सामान गिरनार अपार्टमेंट में ही छोड़ दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News