अन्ना आंदोलन के शोर में हवा हो गई टूजी: अरुंधति

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2015 - 03:21 AM (IST)

गांधी थे कॉरपोरेट के पहले पैरोकार
गोरखपुरः प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय ने कहा कहा कहा, जब टूजी का मामला चल रहा था, उसी समय अन्ना हजारे का आंदोलन शुरू होता है, इस शोर-गुल में टूजी का मामला हवा हो गया। आंदोलन भी अब आम आदमी को सच्चाइयों से भटकाने लगे हैं, इनकी परख रखते हुए सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस देश में सेंसरशिप सिस्टमेटिक नहीं है, सेंसरशिप सरकार नहीं समाज चला रहा है।

अरुंधति गोरखपुर फिल्म सोसाइटी व जन संस्कृति मंच के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित 10वें गोरखपुर फिल्मोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह प्रतिरोध का सिनेमा है। प्रतिरोध आखिर किसके खिलाफ? जाति व पूंजीवाद देश का सबसे बड़ा दुश्मन है। पूंजी व जाति के आधार पर समाज बहुत ज्यादा विभाजित हो गया है। इसलिए पहले इन बुराइयों के खिलाफ प्रतिरोध करने की जरूरत है। 

प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय ने महात्मा गांधी पर बोलते हुए कहा कि गांधी कॉरपोरेट घरानों के पहले पैरोकार थे। दक्षिण अफ्रीका में मजदूरों, महिलाओं व गरीबों पर लिखे लेखों से यह बात स्पष्ट होती है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News