watch pics: आठ एकड़ के इस आलीशान बंगले में रहेंगे केजरीवाल!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2015 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही अगले सप्ताह तक सिविल लाइंस के फ्लैग रोड स्थित बंगला नंबर-6 में रहने जा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी ने बंगले को पूरी तरह तैयार कर दिया है‌। वहां जाने से पहले केजरीवाल ने कहा है कि उनके नए घर में लगे एयर कंडिशन को हटा लिया जाए। केजरीवाल के इस निर्देश ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि पीडब्यूडी ने अरविंद केजरीवाल के अनुरोध को ठुकरा दिया है। करीब आठ एकड़ में फैले बंगले में पांच बेडरूम, एक ड्रांइग रूम, ऑफिस रूम के अलावा दो बड़े लॉन, एक गार्डन, तीन सर्वेंट क्वार्टर और पार्किंग है। पांचों बेडरूम, ड्राइंग रूम और ऑफिस रूम में एयर-कंडीशन लगे हुए हैं। 

बंगला तैयार करने में लगे एक अधिकारी ने कहा, ''उन्होंने हमसे घर से सभी एसी हटाने को कहा है जो हमारे लिए कठिन काम है क्योंकि इसका मतलब घर का एक तरह से डिजाइन बदलना होगा। उन्होंने कहा  कि इससे उन स्थानों पर बड़े बड़े होल हो जाएंगे जहां-जहां एयर कंडिशन लगे हैं। उनका कहना है कि यह मकान लगभग डेढ़ साल से खाली पड़ा है लेकिन यह बहुत ही अच्छे स्थित में है। इसके बावजूद इस घर में नए सिरे से डेंटिंग पेंटिंग की जा रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News