आईआईएम संस्थान का इंतजार कर रहे राज्यों के लिए राहत भरी खबर

Monday, Mar 09, 2015 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्ली. सरकार ने अगले सत्र से कुछ नए भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम खोलने का निर्णय किया है।  मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आेडिशा, बिहार, पंजाब और महाराष्ट्र में एक एक आईआईएम खोलने का निर्णय किया गया है।  उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इन आईआईएम को आगामी शैक्षिक सत्र 2015-16 से शुरू करने का निर्णय भी किया गया है।  स्मृति ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों आईआईटी और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों एनआईटी की परिषदों ने आईआईटी, एनआईटी और अन्य सीएफटीआई में दाखिले के लिए सामान्य काउंसिलिंग अपनाने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि आईआईटी और एनआईटी काउंसिलिंग के बीच प्रक्रिया का अंतर दूर करने के लिए गठित तकनीकी समिति ने अन्य बातों के साथ साथ संयुक्त सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए सिफारिश की है, जिसे अकादमिक वर्ष 2015-2016 से शुरू किए जाने की संभावना है।
 
एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में स्मृति ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी की तीन फरवरी 2015 को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया था कि एनसीईआरटी रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकारों के परामर्श से वीर योद्धाआें की गाथाआें पर एक पुस्तक प्रकाशित करेगी।  स्मृति ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर  में बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के लिए वर्ष 2014-15 में बालिकाआें की शिक्षा के लिए कुल 19985.47 करोड़ रुपए का ‘जेंडर बजट’ रखा गया था। 

 

Advertising