‘आप’ नहीं छोड़ रहा, पार्टी के लिए काम करता रहूंगा: योगेंद्र

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2015 - 01:51 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की कमेटी से बाहर किए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने आज कहा कि वह आप छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे। यादव ने कहा कि पिछले एक महीने से वह किसानों से जुड़ी समस्याओं पर काम कर रहे हैं और भूमि अधिग्रहण कानून में किए गए संशोधनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। 
 
बहरहाल, सूत्रों ने कहा कि भले ही पार्टी ने उन्हें नई भूमिका देने का वादा किया हो पर कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एेसे किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। यादव ने कहा, ‘‘मेरे भविष्य की भूमिका के बारे में यही कहूंगा कि पार्टी मेरे लिए जो भी फैसला करेगी, वह मैं करूंगा। पिछले लगभग एक महीने से मैं जय किसान अभियान में शामिल रहा हूं। 
 
यह अभियान भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जैसे मुद्दों पर पार्टी का आंदोलन है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं गहन रूप से शामिल होना चाहता हूं और मैं व्यक्तिगत तौर पर यात्रा करने और किसानों की समस्या समझने का वक्त चाह रहा था।’’  कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा था कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘कल और अब तक इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई। इन दोनों नेताओं की भूमिका पर कोई स्पष्टता नहीं है।’’ 
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News