बलात्कार मामला: नारायण साई के 6 सहायकों की सुनवाई पर रोक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 09:26 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय ने आज यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी आसाराम के पुत्र नारायण साई के 6 सहायकों के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में निचली अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति ए जे देसाई ने आदेश में कहा कि मामले की सुनवाई 27 मार्च 2015 तक स्थगित की जाती है। तब तक संबद्ध निचली अदालत मौजूद आवेदकों के खिलाफ मामले में आगे की सुनवाई न करे। उच्च न्यायालय ने यह अंतरिम राहत तब दी जब सरकारी वकील ने सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया।

नारायण साई अपने खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद 58 दिन तक फरार रहा था। उसे दिल्ली पुलिस ने तीन दिसंबर 2013 को दिल्ली, हरियाणा सीमा पर गिरफ्तार किया था। सूरत की एक महिला ने साई के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी। इस महिला की बड़ी बहन ने ऐसी ही शिकायत आसाराम के खिलाफ दर्ज कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News