Watch Pics: श्मशान में चिता की राख से खेली गई होली

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 02:39 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्मशान घाट पर सैकडों शिवभक्तों ने मानव चिता भस्म की अनूठी होली खेली। धार्मिक नगरी में स्थित मणिकर्णिका घाट पर जलती चिताओं के आस पास श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को चिता भस्म लगाकर अनूठे तरह से होली का जश्न मनाया। इसे देखने के लिए बडी संया में देशी विदेशी श्रद्धालु पहुंचे। वे इस अनूठी होली को कैमरे में कैद करते दिखे। 
 
 कार्यक्रम के आयोजक महाश्मशान नाथ मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर कहते हैं कि रंगभरी एकादशी के अगले दिन श्मशान घाट पर भस्म लगाकर जश्न मनाने का सिलसिला कब शुरू हुआ यह तो पक्के तौर पर कहना मुश्किल है लेकिन ऐसी मान्यता है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। हां पहले कुछेक लोग ही यहां आने की हिम्मत जुटा पाते थे लेकिन अब स्थिति साल दर साल बदलती जा रही है। अब सैकडों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News