अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 09:48 PM (IST)

जम्मू: बम बम भोले के नारों के साथ ही इस साल की अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण का काम देश भर में सोमवार से शुरू हो चुका है। इस साल अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के पंजीकरण के लिए जम्मू कश्मीर बैंक ने 87 शाखाओं को नामांकित किया है। इस बार की यात्रा पंजीकरण के लिए श्राइन बोर्ड ने एक हेल्थ सर्टिफिकेट को जरूरी कर दिया है, और यह सर्टिफिकेट श्राइन बोर्ड के देश भर के नामांकित डॉक्टर ही करेंगे। 13 साल से कम उम्र और 75 साल से ज्यादा उम्र वालों को और छह हफ्ते की प्रेगनेंट महिला को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। यात्रा का पंजीकरण रोजाना तीन से छह बजे तक और शनिवार को एक से चार बजे तक होगी।  

पिछले आठ साल से अमर नाथ यात्रा के पहले यात्री बनने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे उज्जवल शर्मा बाबा भोले नाथ का शुक्रिया करते हुए जम्मू कश्मीर बैंक द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं पर भी काफी संतुष्ट है और उनका कहना है की बैंक द्वारा बड़ी ही अच्छी व्यवस्था की गयी है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News