सावधान DJ चलाया तो होगा जुर्माना

Monday, Mar 02, 2015 - 07:43 AM (IST)

करनाल(चावला): काजला खाप का राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को जाट धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा, यू.पी., पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश से काजला खाप के लोग शामिल हुए। सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सम्मेलन की अध्यक्षता खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सूरजभान काजल ने की। सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर बलात्कार जैसी घटना में काजला गौत्र का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो खाप उसका सामाजिक बहिष्कार करेगी।

इसके अलावा कन्या भ्रूण हत्या करने वाले परिवार का काजला खाप हुक्का पानी बंद करेगी व डी.जे. के प्रयोग पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाएगी। सम्मेलन में प्रस्ताव पारित करते हुए सरकार से अश्लील विज्ञापनों पर कानूनन रोक लगाने और सिनेमा, टी.वी. सीरियल व विज्ञापनों में महिलाओं को उपभोग की वस्तु के रूप में प्रस्तुत करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

Advertising