अरुण सिंह होंगे अमरीका में भारत के अगले राजदूत

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 03:44 AM (IST)

नई दिल्ली (प.स.): भारत सरकार ने फ्रांस में अपने मौजूदा राजदूत अरुण सिंह को अमरीका में अगले राजदूत के तौर पर चुना है तथा इस संदर्भ में अमरीकी सरकार को सूचना भेजी गई है। सिंह 1979 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वह एस. जयशंकर का स्थान लेंगे। जयशंकर इसी साल 28 जनवरी को विदेश सचिव नियुक्त हुए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक सरकार बहरीन में भारतीय राजदूत मोहन कुमार को सिंह के स्थान पर फ्रांस में राजदूत बनाने पर विचार कर रही है। सरकार पहले ही अमरीकी सरकार के पास सिंह को नामित करते हुए सूचना पत्र भेज चुकी है और इस पर ओबामा प्रशासन से जवाब की प्रतीक्षा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News