अटल पेंशन योजना अभी करें तीन माह का इंतजार

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 09:52 PM (IST)

नई दिल्ली. सरकार ने रविवार को कहा कि बजट में घोषित अटल पेंशन योजना एक जून से शुरू की जाएगी। यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी नागरिकों पर केन्द्रित होगी। इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद उन्हें 5,000 रुपए तक पेंशन मिलेगी। योजना एक जून से शुरू की जाएगी। स्वाबलंबन योजना के मौजूदा अंशधारक अगर इससे बाहर निकलने का विकल्प नहीं चुनते हैं तो वे स्वत: एपीवाई पेंशन योजना में आ जाएंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एपीवाई के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले उन सभी नागरिकों पर जोर होगा जो पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एनपीएस में शामिल है और वे जो  किसी सांविधिक सामाजिक सुरक्षा योजना से नहीं जुड़े हैं।
 
अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों को 60 साल पूरा होने पर 1,000 से 5,000 रुपए तक पेंशन मिलेगी जो उनके योगदान पर निर्भर करेगा। योगदान इस बात पर निर्भर करेगा कि संबंधित व्यक्ति किस उम्र में योजना से जुड़ता है।  बयान के अनुसार एपीवाई के लिये न्यूनतम उम्र 18 साल तथा अधिकतम उम्र 40 साल है। इसमें अंशधारक के लिए योगदान की अधिकतम अवधि 20 वर्ष है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News