पाकिस्तान में हुई मोदी सरकार की आलोचना!

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 09:17 PM (IST)

नई दिल्ली: संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर पाकिस्तानी सेना ने भारत को चेतावनी है। पाकिस्तानी अखबारों ने भी इस भी इस मुद्दे को काफी तरजीह दी है। एक अखबार के मुताबिक, जनरल राहील शरीफ ने कहा कि भारत बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। उसे अब जवाब देना जरूरी है। क्योंकि इससे न सिर्फ क्षेत्रीय स्थिरता प्रभावित हो रही है, बल्कि दहशतगर्दी के खिलाफ जारी अभियान को भटकाने की कोशिशें भी की जा रही हैं। 

अखबार का कहना है कि मोदी सरकार को पड़ोसी देशों से रिश्ते बेहतर करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इनके सत्ता में आने के बाद से ही सीमा पर गोलाबारी और फायरिंग का सिलसिला शुरू हुआ। यहां तक की मोदी सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश पर भी कोई ध्यान नहीं दिया। 

एक अखबार ने तो यहां तक आरोप लगाया कि अफगानिस्तान की मदद से भारत, पाकिस्तान में चरमपंथ को हवा दे रहा है। भारत द्धारा कराची में सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने व संघर्षविराम का उल्लंघन करने के पाकिस्तान के पास पुख्ता सबूत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News