कांग्रेस नही चाहती भूमि अधिग्रहण कानून की मूल अवधारणा में बदलाव

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 11:12 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर सुझाव मांगने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का स्वागत करते हुए आज कहा कि कानून की मूल अवधारणा में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए।  कांग्रेस प्रवक्ता बालचंद्र मुंगेकर ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीङ्क्षफग में कहा कि मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सभी दलों की राय मांगकर अच्छी पहल की है लेकिन कानून को संयुक्त प्रगितशील गठबंधन-संप्रग सरकार ने व्यापक विचार विमर्श के बाद पारित कराया था और उस समय भारतीय जनता पार्टी ने भी इसका समर्थन किया था।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक को कानून बनाने से पहले इस पर फिर चर्चा हो सकती है लेकिन विधेयक की मूल भावना को नहीं बदला जाना चाहिए। उनका कहना था कि सरकार जिस तरह से इस कानून को ले रही है इसे देखते हुए उस पर संदेश करना स्वाभाविक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News