Funny Pics: सोशल मीडिया में उड़ राहुल और सोनिया का मजाक

punjabkesari.in Monday, Feb 23, 2015 - 08:52 PM (IST)

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के आगाज से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का छुट्टी लेना सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जोक्स की झडी लग गई है। यूजर ट्विटर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें पोस्ट करके उन पर तंज कस रहे हैं।
 
एक यूजर ने ट्वीट किया है कि ‘यार ये किधर गायब हो जाते हैं, वो भी इतने महत्वपूर्ण समय में...कुछ तो लफड़ा है’ जबकि एक यूजर का कहना है कि ‘मुझे बहुत दुख हैं राहुल गांधी कुछ दिन के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं, बल्कि उन्हें तो आजीवन छुट्टी पर जाना चाहीए!...’

एक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें राहुल गांधी कहते हैं, ‘‘मम्मी छुट्टी पर जा रहा हूं और हार के कारणों की समीक्षा करूंगा।’’ जिसके जवाब में सोनिया कहती हैं, ‘‘आने में जल्दबाजी ना करना बेटा, तुम नहीं होंगे तो हम शायद जीत जाएं।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News