भाकपा नेता पनसारे की इलाज के दौरान मौत
punjabkesari.in Saturday, Feb 21, 2015 - 01:14 AM (IST)

मुंबई: भाकपा के वरिष्ठ नेता गोविंद पनसारे की आज रात यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें कोल्हापुर से आज शाम एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए शहर में लाया गया था। उन्हें इस हफ्ते की शुरूआत में गोली मार दी गई थी। वह 82 साल के थे।
‘टोल’ के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पनसारे और उनकी पत्नी को गत 16 फरवरी को उस वक्त गोली मार दी गई थी जब वे सुबह की सैर पर निकले थे। गोली लगने के तुरंत बाद कोल्हापुर के एक अस्पताल में सर्जरी के बाद पनसारे को आज शाम एयर एंबुलेंस से यहां लाया गया। इस एयर एंबुलेंस की व्यवस्था महाराष्ट्र सरकार ने की थी। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।