केजरीवाल ने की वोंटिंग मशीनों में गडबडी रोकने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के लिए 7 फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) गडबडी का आशंका व्यक्त करते हुए इसे रोकने की मांग की है। केजरीवाल ने आज यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और मतदान के दौरान ईवीएम में गडबडी की आशंका जताई।

 मुलाकात के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया कि चुनाव आयोग से मतदान के दौरान ईवीएम के जरिए होने वाली गडबडी को रोकने की मांग की है। आप नेता ने कहा कि मतदान के दौरान खराब होने वाली मशीनों को तुरंत बदला जाना चाहिए और यदि इन मशीनों को तुरंत नहीं बदलना संभव नहीं हो तो संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान रदद् करना चाहिए। चुनाव आयोग ने आप नेताओं को इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News