कैसे चलाएं वेब ब्राउजर पर Whatsapp?

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे मशहुर मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप का क्रेज इन दिनों हर किसी को है। व्हॉट्सएप ने एक नया फीचर उतार दिया है। इस नए फीचर की बदौलत अब व्हॉट्सएप यूजर मोबाइल के बाद इसे वेब ब्राउजर पर भी चला सकेंगे। इसकी बदौलत यूजर्स अपने कंप्‍यूटर और लैपटॉप पर इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। तो आइये जानें कैसे शुरु होगी ये सर्विस। 

 

कैसे चलाएं वेब ब्राउजर पर व्हॉट्सएप?

-गूगल क्रोम ब्राउजर पर https://web.whatsapp.com लिंक के साथ व्हॉट्सएप से कनेक्ट करें।

-फोन पर व्हॉट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें

-मेनू से व्हॉट्सएप वेब सलेक्ट करें

-क्यूआर कोड स्कैन करें

-आपके फोन पर मौजूद व्हॉट्सएप अब व्हॉट्सएप वेब क्लाइंट के साथ पेयर हो गया है

-व्हॉट्सएप वेब यूज के दौरान फोन पर इंटरनेट चलने दें 

 

व्हॉट्सएप ने अपने ब्लॉगपोस्ट पर अपने लाखों यूजर के लिए इस फीचर की घोषणा की। फिलहाल यह सर्विस केवल एंड्रॉयड, विंडोज और ब्लैकबेरी यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

 

Whatsapp वेब ब्राउजर में नही हैं ये फीचर

व्हाट्सएप के 60 करोड़ यूजरों का डेस्कटॉप संस्करण तो लांच कर दिया है लेकिन इसमें कई तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। सबसे बड़ी समस्या है कि व्हाट्सएप का डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करने के लिए आपको स्मार्टफोन पर भी इंटरनेट कनेक्शन ऑन रखना पड़ेगा। स्मार्टफोन का डाटा कनेक्शन ऑफ होने पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। 

WhatSim: अब जी भर करें चैट, नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जिस

दूसरी दिक्कत है कि व्हाट्सएप केवल गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को सपोर्ट करेगा। इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोजिला पर यह नहीं चलेगा। स्मार्टफोन के जरिये व्हाट्सएप पर किसी भी गैरजरूरी नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है। लेकिन वेब फीचर में किसी को ब्लॉक करने का ऑप्शन नहीं है। न ही व्हॉट्सएप के वेब फीचर पर ग्रुप बनाने या छोडऩे की सुविधा नहीं है। 

 

आईफोन उपभोक्ता डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। व्हाट्सएप का वेब एप विंडोज, ब्लैकबेरी और एंड्रायड को ही सपोर्ट करता है। व्हाट्सएप को डेस्कटॉप पर चलाने के लिए इसे कंप्यूटर के साथ सिंक्रोनाइज करना होता है और यह आपके स्मार्टफोन पर आने वाले व्हाट्सएप मैसेज को कंप्यूटर पर भेजता है। लेकिन आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस से सिंक्रोनाइजेशन संभव नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News