बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोहों का समापन

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 03:46 AM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मौजूदगी में आज यहां ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित ‘बीटिंग रिट्रीट’ में सेना के विभिन्न बैंडों ने अपनी धुनों से दर्शकों को सराबोर कर दिया और इसी के साथ 4 दिन तक चले 66वें गणतंत्र दिवस समारोहों का समापन हो गया।
 
 फौज  की वापसी के रूप में मनाए जाने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह को दर्शकों ने न केवल सराहा बल्कि वे देशभक्ति की धुनों पर गुनगुनाते भी नजर आए। समारोह में मुखर्जी के अलावा उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, कई अन्य केंद्रीय मंत्री और विदेशी मेहमान भी मौजूद थे। समारोह में कुल 23 धुनें बजाई गईं जिनमें से 20 धुनें भारतीय संगीतकारों की थीं। 
 
इस वर्ष वीर भारत, छना बिलौरी, जय जन्मभूमि और अतुल्य भारत जैसी कुछ नई देसी धुनें पहली बार विजय चौक पर गूंजीं। इसके अलावा देशों का सरताज भारत, कुटीस वेडिग, पाइपर ओ ड्रमंड, गोरखा ब्रिगेड, ओशन स्पलैंडर, ब्ल्यू फील्ड, बैटल ऑफ द स्काई, आनंदलोक, डैशिंग डैश, फ्लाइंग स्टार, ग्लोरियस इंडिया, भूपल, इंडियन सोल्जर्स, हथरोई, सलाम टू द सोल्जर्स, गिरि राज, ड्रमर्स काल, एबाइड विद मी और लोकप्रिय ‘धुन सारे जहां से अच्छा’ ने संगीत प्रेमी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सूर्यास्त के साथ ही राष्ट्रपति भवन, नार्थ ब्लाक, साऊथ ब्लाक, संसद भवन और आसपास की इमारतें इस अवसर पर की गई रोशनी से जगमगा उठीं जिससे पूरा माहौल प्रकाशमय हो गया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News