महागठबंधन में दरार, कैसे बनेगा जनता परिवार?

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 05:26 AM (IST)

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विजय रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए बिहार में बने ‘महागठबंधन’ में दरार आ गई है। बिहार के 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच दरार बढ़ती दिख रही है। इससे जनता परिवार के विलय को लेकर संशय और बढ़ गया है। जनता परिवार के विलय से जुड़ा एक सवाल जब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से पूछा गया तो जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अकेला चला हूं, मुझे किसी की चिंता नहीं हैं। वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली में विलय को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।

30 जनवरी को मुलायम सिंह यादव के साथ आर.जे.डी., जे.डी.यू. और इनैलो नेताओं की विलय को लेकर मीटिंग होनी है। पहले लालू का ‘एकला चलो रे’ का राग और अब नीतीश का मीटिंग में न जाना खुद में बहुत कुछ बता रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News