बिहार: ‘महागठबंधन’ में दरार!

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 03:48 PM (IST)

पटना: पुराने जनता दल परिवार की एकजुटता की कोशिश के बीच बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) के बीच दरार दिखने लगी है। इस दरार के कारण जनता दल परिवार के विलय को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिहार के पूर्व मंत्री और जद (यू) के विधायक गौतम सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह कभी लालू प्रसाद की पार्टी राजद के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं, तो फिर विलय का प्रश्न ही कहां उठता है। 
 
इधर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं अकेला चला हूं, मुझे किसी की चिन्ता नहीं हैं। महात्मा गांधी ने कहा था अकेले निकल, पीछे मत देखो, लोग अपने आप जुड़ते जाएंगे।’’ इधर, दिल्ली में जनता परिवार के विलय के मुद्दे पर शुक्रवार को बैठक होने वाली है, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाग न लेने की सूचना है। नीतीश के करीबी एक नेता ने बताया कि उनका दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। लालू के इशारे ही इशारे में ‘एकला चलो’ के बयान और नीतीश के बैठक में भाग नहीं लेने की खबर ने गठबंधन में दरार को हवा दी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News