Pics: अंग्रेज भी जिससे डरते थे, इस जेल में कैद था वो शख्स

Thursday, Jan 29, 2015 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित एक ऐसा जेल जिसमें आजादी से पहले ऐसे शख्स को बंद किया गया था जिससे अंग्रेजी हकूमत भी डरती थी। वह शख्स कोई और नहीं स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय है, जिन्हें लायन ऑफ पंजाब के नाम से भी जाना जाता है। लाला लाजपत राय धर्मशाला की इस जेल में 21 अप्रैल 1922 से 9 जनवरी 1923 तक रहे। लाला जी के वहां बिताए गए दिनों की यादें आज भी वहां मौजूद है।

लाला जी की कुर्सी धर्मशाला जेल के बी ग्रेड के सेल नंबर 2 में आज भी सलामत है। इस सेल में आजादी के बाद किसी भी कैदी को नहीं रखा गया। बताया जाता है कि ब्रिटिश हुकूमत ने किसी बड़े विद्रोह के डर से लाला जी को 22 अगस्त, 1922 को लाहौर जेल से धर्मशाला शिफ्ट किया, जहां पर उन्होंने आजादी की लड़ाई का बीज बोया। लाला जी इस जेल में 264 दिन रहे। उनके अलावा स्वतंत्रता सेनानी मोलवी हबिबुर रेहमान, एस सरदुल सिंह कवीशर, युद्धवीर, मास्टर कबूल सिंह, मियान इफ्तिखारूद दीन, बशी राम, सरला मित्र और पंचम चंद्र भी यही रखे गए थे। 

Advertising