किरण बेदी को राहत, दोहरे वोटर कार्ड मामले में मिली क्लीनचिट

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को दो वोटर कार्ड मामले में क्लीन चिट दे दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि किरण बेदी पहले ही अपने नई दिल्ली वाले घर के वोटर कार्ड को डिलीट करने का आवेदन भर चुकी हैं और अब वो उदय पार्क एड्रेस वाले कार्ड का ही इस्तेमाल करेंगी।

बता दें कि किरण बेदी पर आरोप लगा था कि उनके पास दो वोटर कार्ड हैं, जिन पर अलग-अलग एड्रेस दर्ज हैं, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस बात की जांच का आदेश दिया था। चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक, किरण बेदी को दिल्ली के उदय पार्क और तालकटोरा लेन के एड्रेस पर अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र जारी किए गए थे। इस बारे में पूछे जाने पर किरण बेदी ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News