सुनंदा केसः जानें अमर सिंह से पूछे गए कौन से सवाल

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 10:46 AM (IST)

नई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर केस में एसआईटी ने एसपी के पूर्व नेता अमर सिंह से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक, एसआईटी ने सुनंदा के करीबी दोस्त और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह से 20 सवाल पूछे। जिनमें से कुछ अहम सवाल ये हैं-
 
पुलिस ने पूछा कि आप सुनंदा पुष्कर को कितने वक्त से जानते थे और उनसे मुलाकात किस वक्त होती थी? आखिरी बार आप सुनंदा से क्यों मिले थे? क्या सुनंदा ने आपसे पहले भी कभी अपनी शादीशुदा जिंदगी की समस्याएं डिस्कस की थीं? दुबई के होटल में शशि थरूर के पाकिस्तानी महिला जर्नलिस्ट के साथ ठहरने को लेकर सुनंदा ने आपसे क्या कहा था? आखिरी मुलाकात में उन्होंने आईपीएल में हुए किन गलत चीजों का जिक्र आपसे किया था? सुनंदा शशि थरूर से क्यों अपसेट थीं? क्या आपको बातचीत के दौरान ऐसा लगा कि सुनंदा आत्महत्या का कदम उठा सकती हैं? आईपीएल को लेकर सुनंदा की ओर से तथाकथित प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने को लेकर क्या योजना थी?
 
यह दो घंटे तक चली इस पूछताछ में अमर सिंह ने कहा कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। अमर सिंह ने बताया कि सुनंदा ने उनसे कहा था कि आईपीएल विवाद से उसका कुछ लेना-देना नहीं है। बता दें कि इससे पहले अमर सिंह ने सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में दावा किया था कि होटल में मृत पाए जाने से ठीक दो दिन पहले उनकी सुनंदा से बात हुई थी। अमर सिंह ने कहा था कि शशि से ज्यादा सुनंदा उनकी अच्छी दोस्त थीं। मौत से दो दिन पहले वह एक पार्टी में सुनंदा, शशि थरूर और अन्य के साथ मौर्या शेरेटन होटेल में मौजूद थे। वहां सुनंदा ने रोते हुए उन्हें बताया था कि उसने आईपीएल में कुछ गलत नहीं किया है। उसने शशि को आईपीएल में बचाकर पूरा दोष अपने सिर ले लिया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News