सेंसेक्स में 12 अंकों की गिरावट

Wednesday, Jan 28, 2015 - 06:16 PM (IST)

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 11.86 अंकों की गिरावट के साथ 29,559.18 पर और निटी 3.80 अंकों की गिरावट के साथ 8,914.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 5.32 अंकों की गिरावट के साथ 29565.72 पर खुला और 11.86 अंकों या 0.04 फीसदी गिरावट के साथ 29559.18 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,786.32 के ऊपरी और 29,417.67 के निचले स्तर को छुआ। 
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निटी 7.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,902.75 पर खुला और 3.80 अंकों या 0.04 फीसदी गिरावट के साथ 8,914.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निटी ने 8,985.05 के ऊपरी और 8,874.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिलाजुला रुा रहा। मिडकैप 27.97 अंकों की तेजी के साथ 10,808.44 पर और स्मॉलकैप 55.37 अंकों की गिरावट के साथ 11,369.11 पर बंद हुआ। 
 
बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (4.60 फीसदी), रियल्टी (1.69 फीसदी), तेल एवं गैस (1.48 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.00 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के पांच सेक्टरों पूंजीगत वस्तुएं (1.45 फीसदी), धातु (1.43 फीसदी), वाहन (0.72 फीसदी), बैंकिंग (0.31 फीसदी) और बिजली (0.23 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट रही।
Advertising