...जब ओबामा बोले, अब नहीं करूंगा बाइक की सवारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2015 - 08:55 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के 66वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गत सोमवार को राजपथ में परेड के दाौरान बीएसएफ के जांबाजों के हैरतअंगेज और अत्यंत साहसिक करतबों से अचंभित विशेष अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोटरबाइक की सवारी से तौबा कर ली।

ओबामा ने भारत अमेरिका के बीच शिखर वार्ता के दौरान मजाकिया लहजे में यह बात कही कि वह मोटरसाइकिल करतब के बेजोड़ प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं और वह मोटरसाइकिल की सवारी नहीं करेंगे।

परेड के दौरान अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भी बीएसएफ के जवानों का उत्साहवर्धन किया। वह भी मोटरबाइक स्टंट से अविभूत दिखीं। ओबामा ने गणतंत्र दिवस समारोह में निमंत्रण दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का समारोह और परेड वाकई दर्शनीय थी। भारत का संघीय ढांचा, लोकतांत्रिक व्यवस्था और उन्नति प्रशंसनीय है। मोदी के शानदार मेजबानी के लिए शुक्रिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News