3 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भारत और अमरीका के बीच समझौता

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2015 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 100 स्मार्ट सिटी बनाने की महत्वाकांक्षी योजना की दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने 3 स्मार्ट सिटी स्थापित करने के लिए अमरीका के साथ आज एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

अमरीका ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, राजस्थान के अजमेर और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्मार्ट सिटी विकसित करने पर सहमति व्यक्त की है। तीनों शहरों में स्मार्ट सिटी विकसित करने के समझौते पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए। 
 
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिवों ने अपने-अपने राज्य की तरफ से इन  शहरों को स्थापित करने के  लिए  अमरीका  व्यापार और विकास एजैंसी के प्रतिनिधियों के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत अमरीका तीनों स्मार्ट शहरों को बनाने के लिए परियोजना प्लानिंग, बुनियादी सुविधा विकास, व्यावहारिकता रिपोर्ट और क्षमता विकास में सहयोग करेगा। राज्य सरकारों की तरफ से स्मार्ट सिटी की योजना के लिए प्रौद्योगिकी सूचना और आंकड़े संबंधी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News