ओबामा मोदी कल करेंगे उद्योगपतियों को संबोधित

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यहां अमेरिका भारत सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे, जिसमें वीजा निवेश प्रभावित करने वाले कारको सहित आॢथक और व्यापार पर चर्चा होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री अरूण जेटली और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण के भी इसमें भाग लेने की संभावना है। इस बैठक में मोदी सरकार की महत्वकांक्षी मेक इन इंडिया योजना और कारोबार करने को सरल बनाने पर केन्द्रित होने की उम्मीद की जा रही है।
 
टाटा संस के प्रमुख साइरस मिी और हनीबेल के डेविड एम कोटे इस उच्चस्तरीय बैठक की सह अध्यक्षता करेंगें और इसमें भारत तथा अमेरिका में उद्योगपति शामिल होंगे। बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, भारती इंटरप्राइजेज के प्रमुख सुनील भारती मित्तल, आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर, रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी, इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का, अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी, एस्सार समूह के अध्यक्ष शशि रूईया, महिंद्रा एंड महिंहद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, जुबिलेंट लाइफ साइसेंस के सह अध्यक्ष एवं निदेशक हरि भरतीया, बायकोल की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किरन मजूमदार शा के साथ ही टोरेंट फार्मा के सुधीर मेहता भी शामिल होंगें। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News