केजरीवाल का चुनाव आयोग को जवाब

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 06:34 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के नोटिस पर अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने मतदाताओं को रिश्वत लेने के लिए कभी भी प्रोत्साहित नहीं किया बल्कि अपनी अपील से इसके खिलाफ काम किया है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर केजरीवाल को लोगों को रिश्वत लेने के लिए उकसाने के आरोप में नोटिस जारी किया था। केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि उनके बयान का मर्म यह था कि जो पार्टियां चुनाव में पैसा दें उससे पैसा ले लो लेकिन उन्हें वोट बिल्कुल मत दो। इस तरह उन्होंने रिश्वतखोरी रोकने का काम किया है और ऐसा करके एक तरह से आयोग की ही मदद कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि देश के कई नेता और पार्टियां पैसा एवं अन्य सामान बांटकर वोट खरीदती हैं। चुनाव आयोग, सरकार और कई गैर-सरकारी संगठनों के निरंतर प्रयासों के बावजूद यह अभिशाप देश की राजनीति का अभिन्न अंग बन चुका है। उन्होंने राजनीति की इस कुरीति को रोकने के लिए ही यह तरीका अपनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News