Watch Video: एप्पल ने बनाई ऐसी तकनीक जो आज तक किसी ने नहीं बनाई
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2015 - 04:17 PM (IST)
जालंधर: स्मार्टवल्र्ड की दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने आईपैड यूजर्स को लुभाने के लिए एक अनोखा तरीका अपना रही है। दरलसल एप्पल अपने स्मार्ट कवर के साथ लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। एप्पल ने अपने आईपैड के लिए ऐसा फ्लिप कवर बनाया है जो बिना किसी मदद से अपने आप खुलेगा और बंद होगा। यूट्यूब पर इसका वीडियो भी देखा जा सकता है।
टाइम्स अॅाफ इंडिया की एक रिपोर्ट द्वारा द वर्ज के हवाले से कहा गया है कि एप्पल आईपैड के लिए बनाया गया यह फ्लिप कवर मैग्नेट की मदद से चलता है और अपने आप बंद और खुलता है। एमेजॅान के किंडल टैबलेट और गूगल के नेक्सस 9 टैब के लिए भी ऐसा ही फ्लिप कवर का डिजाइन सामने आया है।
