इंडियन मुजाहिद्दीन के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2015 - 11:29 PM (IST)

बैंगलुरुः बैंगलुुरु पुलिस ने कल इंडियन मुजाहिदीन (आई.एम.) से संबंध रखने के शक पर गिरफ्तार हुए तीनों आतंकियो से पूछताछ शुरू कर दी है। इन 3 संदिग्ध आतंकियों में से 2 को बैंगलूरु से और तीसरे को उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल शहर से गिरफ्तार किया गया था।

शूरूआती जांच में पता चला है कि संदिग्ध आतंकी प्रतिबंधित गुट आई.एम. के सदस्य हैं और देश के कई शहरों में तात्कालिक विस्फोटक डिवाइस (आई.ई.डी.) से विस्फोट कर आतंक फैलाना चाहते थे।
 
इन आतंकियों की पहचान सैयद इस्माइल, सद्दाम हुसैन और अब्दुस साबुर के रूप में की गई है। तीनों आतंकियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में आगे की पूछताछ के लिए भेज दिया गया है। 
 
शहर के पुलिस आयुक्त एम.एन. रेड्डी ने कहा है कि 28 दिसंबर को हुए पाइप बम विस्फोट में इन आतंकियों के शामिल होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। लेकिन अभी पूछताछ जारी है और आगे के उनके आतंकी योजनाओं को जानने की कोशिश की जा रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News