पीएम मोदी ने उठाया सागरमाला परियोजना का जिम्मा

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2015 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के बंदरगाहों को जोड़ने वाली बहुचचिर्त ''सागर माला परियोजना'' की तरफ जल्द ही रूख करेंगे। गौरतलब है कि एक लाख करोड़ रुपए से भी अधिक के पूंजी निवेश वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा एनडीए सरकार के जमाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। तब सागरमाला परियोजना को जहाजरानी क्षेत्र के लिए एक वरदान कहा गया था।

 

पहले यूपीए सरकार ने इस परियोजना पर ब्रेक लगा दिया था लेकिन अब माना जा रहा है जल्द मोदी अब परियोजना की ओर ध्यान देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जहाजरानी मंत्रालय से देश की सबसे महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक सागरमाला परियोजना के काम में तेजी से काम करने को कहा है।

 

इस परियोजना का उद्देश्‍य तटवर्ती राज्‍यों का बंदरगाह आधारित विकास करना है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की विज्ञप्ति में विभिन्‍न बुनियादी ढांचा से संबंधित मंत्रालयों से कहा गया है कि सागरमाला परियोजना के लिए जहाजरानी मंत्रालय मुख्‍य केन्‍द्र होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News