जे.बी.टी. भर्ती घोटाले में टीचर व दलाल गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 08:09 AM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप) : जे.बी.टी. भर्ती घोटाले में पुलिस ने एक ओर टीचर व दलाल को गिरफ्तार किया है। टीचर की पहचान सोनीपत निवासी संदीप व दलाल की पहचान संपूर्ण के रूप में हुई है। आरोपी टीचर गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ाता है। पता चला है कि आरोपी ने टीचर बनने के लिए 7 लाख रुपए में पेपर खरीदा था। पुलिस दोनों आरोपियों को वीरवार को कोर्ट में पेश करेगी। 

 

यू.टी. शिक्षा विभाग में वर्ष 2014 में 1180 जे.बी.टी. और टी.जी.टी. की भर्ती में पेपर लीक की शिकायत पर पंजाब विजीलैंस की जांच को आधार बना यू.टी. पुलिस ने केस दर्ज किया। जिसके बाद पहले एस.आई.टी. ने पंजाब विजीलैंस से गिरफ्तार किए आरोपी दिनेश कुमार यादव और प्रदीप लोचब को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की। इसके बाद सह-आरोपी सोनीपत निवासी बजिंद्र नैन को 1 नवम्बर को गिरफ्तार कर रिमांड में पूछताछ चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News