सेना ने की सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वारी पूरी

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 11:32 PM (IST)

नई दिल्लीः सेना ने वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार, नियम तोड़ने और सरकारी कोष के गबन के मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (सीओआई) पूरी कर ली है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में तैनात लेफ्टिनेंट जनरल अपनी पदोन्नति से जुड़े एक अदालती मामले में भी शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि जांच लगभग पूरी हो गई है और लेफ्टिनेंट जनरल को सीओआई की जांच के आधार पर दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सीओआई का आदेश सेना मुख्यालय ने दिया था उन्होंने कहा लेफ्टिनेंट जनरल के खिलाफ कोष के गबन और वित्तीय नियमों को तोड़कर अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए फर्नीचर, एयर कंडीशनर और कई अन्य सामान खरीदने की सिलसिलेवार शिकायतें मिलीं थी जिसके बाद सेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया था।

सूत्रों ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता पर विचार करते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के एक प्रधान स्टाफ अधिकारी द्वारा सीओआई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News