कश्‍मीर: आतंकी से सैनिक बना जांबाज लांसनायक वानी देश के लिए कुर्बान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 01:10 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिला के बटागुन्ड इलाके में गत रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद लांस नायक नजीर अहमद वानी को सोमवार को सेना ने श्रद्धांजलि दी। बता दें कि रविवार को आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर के दौरान वे शहीद हो गए थे। 10 साल से भी ज्यादा समय से वो आतंकियों को सफाया करने में सरकार और सेना की मदद कर रहे थे। नजीर बतौर टैरिटोरियल आर्मी के तौर पर काम कर रहे थे। सेना के साथ-साथ अन्य सुरक्षा बलों की एजेंसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह शोपियां जिले के बटागुंड में ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 

PunjabKesari

38 साल के नजिर कुलगाम जिले के रहने वाले थे। उन्हें दो बार (2007 और 2018) सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। उनके दो बच्चे हैं। नजीर अहमद 182 क्षेत्रीय सेना के साथ काम करते थे। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर के बादामीबाग छावनी में श्रद्धांजलि समारोह में 15 कोर के जी.ओ.सी. लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा एकजुटता के रुप में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। सूत्रों के अनुसार, इससे पहले वह इखवानी कमांडर रह चुके थे। उन्होंने न जाने कितने ही जमात लीडर्स समेत कई आतंकियों का खात्मा किया था। इसके लिये सरकार ने उन्हें साल 2007 में सम्मानित किया और क्षेत्रीय सेना में नौकरी दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News