रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला सेना अधिकारी का शव

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 04:55 PM (IST)


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार सुबह राष्ट्रीय राइफल्स शिविर में सेना के मेजर रैंक का एक अधिकारी रहस्यमय हालात में मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव जिले के थानामंडी क्षेत्र में स्थित शिविर में मिला, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस ने बताया कि सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News