जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हादसों में सेना के जेसीओ, अग्निवीर की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 06:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अलग-अलग घटनाओं में सेना के एक ‘जूनियर कमीशंड अधिकारी' (जेसीओ) और एक अग्निवीर की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि केरल के रहने वाले जेसीओ सजीश के. शुक्रवार शाम को बेहरामगल्ला के सेरी मस्तान इलाके में एक दल का नेतृत्व कर रहे थे, तभी एक खड़ी ढलान पर चढ़ते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह एक गहरी खाई में गिर गए। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने बचाव अभियान शुरू किया और जेसीओ का शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि कानूनी और चिकित्सीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को उनके गृह नगर भेज दिया गया।

सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर' ने मारे गये सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना ने कहा, ‘‘व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और सभी रैंक के अधिकारी सूबेदार (ऑपरेटर) सजीश के को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने 21 नवंबर को क्षेत्र में गश्त के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। हम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।''

अधिकारियों ने बताया कि दूसरी घटना में शनिवार को पुंछ के मेंढर सेक्टर में अग्रिम चौकी पर ड्यूटी के दौरान अग्निवीर नामक एक जवान की अपनी ही सर्विस राइफल से गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है कि क्या उनकी राइफल दुर्घटनावश चल गई या उन्होंने आत्महत्या की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News