चीन विवाद पर बोले आर्मी चीफ- हालात काबू में, नेपाल के साथ भी अच्छे रहेंगे रिश्ते

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे चीन विवाद पर कहा कि बॉर्डर पर अब हालात काबू में हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि भारत-चीन के बीच सैन्य लेवल पर कई स्तर पर बातचीत जारी है और हम हर तरह के विवादित मुद्दों को सुलझाने में सक्षम हैं। सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि देशवासी भरोसा रखें, चीन के साथ बॉर्डर पर हालात नियंत्रण में है। साथ ही उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद दोनों पक्ष पीछे हटे हैं और हमें उम्मीद है कि लगातार बातचीत के जरिए भारत-चीन के बीच सीमा रेखा को लेकर जो भी विवाद है जल्द सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने गलवान घाटी क्षेत्र से, उत्तर से इसकी शुरुआत की। हमारी बहुत सकारात्मक बातचीत हुई। और जैसा कि मैंने कहा कि यह जारी रहेगी और आगे हालात सुधरेंगे।

 

वहीं नेपाल के साथ तनाव पर सेना प्रमुख ने कहा कि उसके साथ हमारे भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक संबंध हैं। इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच दोस्ताना रिश्ता भी है। सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि नेपाल के साथ पहले भी हमारे रिश्ते अच्छे रहे हैं और आगे भी रहेंगे। बता दें कि भारत-चीन के बीच लद्दाख सीमा पर पिछले महीने से विवाद चल रहा है जिसको लेकर हाल ही के दिनों में भारत-चीन मिलिट्री अफसरों के बीच बातचीत हुई। मेजर जनरल लेवल की इस बातचीत में गलवान क्षेत्र में तनाव को कम करने पर चर्चा हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News