सेना दिवस पर आर्मी चीफ नरवणे का चीन-पाकिस्तान को कड़ा संदेश- हमारे धैर्य की परीक्षा न लें

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सेना दिवस पर भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे चीन और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में संदेश दिया और दोनों पड़ोसी देशों की नापाक हरकतों पर टिप्पणी भी की। आर्मी चीफ ने कहा कि चीन और पाकिस्तान हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में परेड का निरीक्षण और सैनिकों को उनकी वीरता के लिए सम्मानित करने के बाद नरवणे ने कहा कि साल 2020 हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। आर्मी चीफ ने कहा कि चीन के साथ चल रहे तनाव के बारे में हर किसी को जानकारी है। हमारी सेना ने उनकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।

PunjabKesari

नरवणे ने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि गलवान में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। आर्मी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना देश के मान-सम्मान पर कभी आंच नहीं आने देगी। नरवणे ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में मसला सुलझाने के लिए चीन के साथ वार्ता चल रही है। वहीं पाकिस्तान पर नरवणे ने कहा कि हम कभी उनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे। उन्हेोंने कहा कि भारतीय सेना सीमा पर मुस्तैद है और पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखे हुए है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि सीमा पार 300-400 आतंकी घुसपैठ के इरादे से बैठे हैं लेकिन हम उनके इरादे सफल नहीं होंने देंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News