भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ नरवणे, तैयारियों का लिया जायजा

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाख का दौरा किया। नरवणे के साथ सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी भी थे। सेना प्रमुख अग्रिम चौकियों पर नहीं गए, पर पूरे हालात का जायजा लिया। सेना प्रमुख के दौरे से यह तो स्पष्ट है कि चीन-भारत के बीच तनाव काफी गंभीर है। इसी इलाके में पिछले दिनों भारत और चीन की सेना के बीच हाथापाई हुई थी।

 

सूत्रों के मुताबिक गलवान नदी और पेंगांग झील के किनारे दोनों ओर के हजारों सैनिक एक-दूसरे के सामने जमे हुए हैं। भारतीय सैनिकों ने इसी साल गलवान नदी और पेंगांग झील के पास कुछ सैनिक निर्माण शुरू किए थे जिसका चीन ने विरोध किया और इसके बाद बात बढ़ गई और दोनों तरफ तनाव बना हुआ है। बता दें कि गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से लगे क्षेत्र के पास भारत को गश्‍त लगाने में चीन बाधा डाल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News