18 जून को धमाकेदार एंट्री करने आ रहा ये IPO, ग्रे मार्केट में दिखा जबरदस्त क्रेज, जानिए कीमत और निवेश डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 17, 2025 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी शेयर बाजार में मुनाफे की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को सपोर्ट देने वाली Arisinfra Solutions Limited अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 18 जून 2025 से लॉन्च कर रही है। कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹210 से ₹222 प्रति शेयर तय किया है।

ग्रे मार्केट में दिखा जबरदस्त प्रीमियम

IPO खुलने से पहले ही Arisinfra Solutions के शेयर ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि निवेशकों के बीच इस इश्यू को लेकर जबरदस्त उत्साह है और लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है।

कंपनी क्या काम करती है?

Arisinfra Solutions Limited एक ऐसी कंपनी है जो निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को सामग्री खरीद, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराती है। इसका उद्देश्य छोटे और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को स्मार्ट सपोर्ट प्रदान करना है।

कितनी राशि जुटाने का है लक्ष्य?

इस IPO के जरिए कंपनी ने लगभग ₹499.60 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर बुक बिल्ट इश्यू के जरिए लिस्टिंग की योजना बना रही है।

जानिए IPO से जुड़ी खास जानकारी

  • इश्यू ओपन डेट: 18 जून 2025

  • इश्यू क्लोज डेट: 20 जून 2025

  • प्राइस बैंड: ₹210 से ₹222 प्रति शेयर

  • लॉट साइज: 67 शेयर प्रति लॉट

  • न्यूनतम निवेश (रिटेल): ₹14,070

  • लिस्टिंग की तारीख: 25 जून 2025 (संभावित)

  • शेयर अलॉटमेंट: 23 जून 2025 तक हो सकता है

अलग-अलग निवेशकों के लिए कितना निवेश जरूरी?

निवेश श्रेणी न्यूनतम लॉट कुल शेयर कुल निवेश (₹)
रिटेल 1 67 ₹14,070
sNII (स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल) 14 938 ₹2,08,236
bNII (बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल) 68 4,556 ₹10,11,432

कौन हैं इस IPO के लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार?

इस इश्यू को सफल बनाने के लिए कुछ नामी कंपनियां जुड़े हैं:

  • बुक-रनिंग लीड मैनेजर:

    • JM फाइनेंशियल

    • IIFL कैपिटल सर्विसेज

    • नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट

  • ऑफिशियल रजिस्ट्रार:

    • MUFG Intime India (Link Intime)

निवेशकों के लिए क्या है खास?

  • कंपनी का बिजनेस मॉडल तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ा है

  • ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स, लिस्टिंग गेन की संभावना

  • प्राइस बैंड और लॉट साइज रिटेल निवेशकों के लिए किफायती

  • स्टॉक एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह IPO मिड और लॉन्ग टर्म निवेश के लिए उपयुक्त माना जा रहा है

निवेश से पहले ध्यान रखें ये बातें

  • IPO में निवेश जोखिम के साथ आता है

  • फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स और कंपनी के बिजनेस मॉडल को अच्छे से समझें

  • ग्रे मार्केट प्रीमियम गारंटी नहीं होती, लेकिन एक इंडिकेटर हो सकता है

  • अगर आप पहली बार IPO में निवेश कर रहे हैं, तो अपने डिमैट खाते में पर्याप्त फंड रखें और सही समय पर अप्लाई करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News