दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना हो रहा मुश्किल, AQI बेहद खराब स्थिति में दर्ज

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 08:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज सुबह छह बजे कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर दर्ज किया गया। इनमें आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, पंजाबी बाग, रोहिणी, सोनिया विहार और पटपड़गंज शामिल हैं। 

वहीं पड़ोसी गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी एक्यूआई ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शहर के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने तथा मौसम गर्म रहने का अनुमान है। वहीं रविवार तक दिल्ली की हवा में सुधार होने की कोई उम्मीद नहीं है।

वहीं दिल्ली सरकार अत्यधिक वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में धूल प्रदूषण से निपटने के साथ-साथ प्रमुख प्रदूषकों से संबंधित डेटा एकत्र करने के लिए तीन 'मिस्ट स्प्रे ड्रोन' किराये पर लेने जा रही है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने बताया कि इन ड्रोन को 13 चिन्हित प्रदूषण स्थलों पर पानी का छिड़काव करने तथा वायु की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News