Apple Store Noida: नोएडा में इस दिन खुलेगा Apple Store, सामने आई तस्वीरें, ओपनिंग से पहले देखें लुक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 02:34 PM (IST)

गैजेट डेस्क: टेक कंपनी Apple भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक और बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। कंपनी 11 दिसंबर को नोएडा में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। यह स्टोर नोएडा के प्रसिद्ध 'DLF Mall of India' में खुलेगा। यह भारत में Apple का पांचवां और दिल्ली-NCR में दूसरा स्टोर होगा। स्टोर के लॉन्च से पहले ही इससे जुड़े किराये और लीज की डिटेल्स सामने आई हैं, जो काफी हैरान करने वाली हैं।

PunjabKesari

₹45 लाख से ज्यादा मासिक किराया होने का अनुमान

सामने लाए गए दस्तावेजों के मुताबिक Apple ने DLF Mall of India के ग्राउंड फ्लोर पर 8,240.78 वर्ग फीट की जगह ली है। एक साल की 'रेंट-फ्री' अवधि पूरी होने के बाद Apple को लगभग ₹45.3 लाख प्रति माह (करीब ₹263.15 प्रति वर्ग फीट) का किराया देना होगा। यह राशि सालाना करीब ₹5.4 करोड़ बनती है। यह लीज एग्रीमेंट पूरे 11 साल के लिए किया गया है। इस पूरे कार्यकाल के दौरान Apple को किराये के रूप में लगभग ₹65 करोड़ से अधिक चुकाने होंगे। एग्रीमेंट में यह शर्त भी शामिल है कि हर तीन साल में किराये में 15% की बढ़ोतरी की जाएगी।

PunjabKesari

अन्य भारतीय स्टोर्स का किराया

नोएडा स्टोर का किराया Apple के अन्य भारतीय रिटेल स्टोर्स के मासिक किराये के आसपास ही है, जो प्रीमियम लोकेशन पर जगह लेने की बड़ी कीमत दिखाता है-

स्टोर लोकेशन 

अनुमानित मासिक किराया

मुंबई (BKC)

लगभग ₹48.19 लाख

दिल्ली (साकेत)

लगभग ₹40 लाख

बेंगलुरु (हेब्बल)

लगभग ₹17.4 लाख (₹2.09 करोड़ प्रति वर्ष)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News