Jio Hotstar का बड़ा झटका! 700 रुपए महंगा हो गया ये एनुअल प्लान, देखें नई रेट लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 05:35 PM (IST)
Jio Hotstar Price Hike 2026: OTT प्लेटफॉर्म देखने वालों के लिए Jio Hotstar की तरफ से एक अहम अपडेट सामने आया है। कंपनी ने अपने सुपर और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। नई दरें 28 जनवरी 2026 से लागू होंगी। कंपनी का कहना है कि जो यूजर्स अभी पुराने प्लान पर हैं, वे उसके खत्म होने तक मौजूदा कीमतों पर ही सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, प्लान एक्सपायर होने के बाद नए रेट पर ही सब्सक्रिप्शन रिन्यू करना होगा।
Super Plan हुआ महंगा
Jio Hotstar के सुपर प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। अब तक सुपर क्वार्टर प्लान के लिए यूजर्स को 299 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन 28 जनवरी 2026 से इसकी कीमत बढ़कर 349 रुपये हो जाएगी। यानी इस प्लान पर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं सुपर प्लान का एनुअल सब्सक्रिप्शन भी पहले के मुकाबले महंगा हो गया है। पहले जहां सालभर के लिए 899 रुपये देने होते थे, अब इसके लिए 1099 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह सालाना प्लान पर 200 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सुपर प्लान लेने वाले यूजर्स विज्ञापनों के साथ दो डिवाइस पर Jio Hotstar का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Premium Plan की कीमतों में बड़ा उछाल
प्रीमियम प्लान के दामों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रीमियम क्वार्टर प्लान, जिसकी कीमत पहले 499 रुपये थी, अब 699 रुपये में मिलेगा। यानी इस प्लान पर सीधे 200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा प्रीमियम एनुअल प्लान भी अब पहले से काफी महंगा हो गया है। सालाना प्लान की कीमत 1499 रुपये से बढ़कर 2199 रुपये कर दी गई है। इसका मतलब यह हुआ कि अब पूरे साल के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 700 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
प्रीमियम यूजर्स को क्या मिलेगा
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को चार डिवाइस पर Jio Hotstar का एक्सेस मिलता रहेगा। इसके अलावा लाइव स्पोर्ट्स और लाइव शो को छोड़कर बाकी सभी कंटेंट बिना विज्ञापन के देखा जा सकेगा।
मौजूदा ग्राहकों को राहत
कंपनी ने साफ किया है कि जिन ग्राहकों का सब्सक्रिप्शन पहले से एक्टिव है, उन पर तुरंत नई कीमतें लागू नहीं होंगी। वे अपने मौजूदा प्लान की अवधि पूरी होने तक पुराने रेट पर ही कंटेंट देख पाएंगे।
