Apple iPhone 17 हुआ लांच, ग्राहकों को किया निराश, सामने आई ये कमी....
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:15 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Apple ने अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है, लेकिन लॉन्च के बाद कई ग्राहकों को निराशा का सामना करना पड़ा है। उम्मीदों के विपरीत, नए मॉडल में कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स की कमी और डिज़ाइन में खास बदलाव न होने की वजह से यूजर्स की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाईं। आइए जानते हैं, क्या-क्या रहा इस नए iPhone में कम।
iPhone 17 का लुक बिल्कुल iPhone 16 जैसा
iPhone 17 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। उम्मीद थी कि इस बार Apple नया और सस्पेंस से भरपूर डिजाइन लेकर आएगा, लेकिन अफसोस कि ऐसा नहीं हुआ। iPhone 17 का लुक बिल्कुल iPhone 16 जैसा ही है, जिससे जो लोग बड़े बदलाव की चाह में थे, उन्हें थोड़ा निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
iPhone 17: प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी
Apple इस साल चार नए iPhone 17 मॉडल्स के साथ बाजार में आ रहा है। सबसे बड़ी खासियत ये है कि ProMotion डिस्प्ले अब सिर्फ Pro वर्जन तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि iPhone 17 के बेस मॉडल में भी यह फीचर मिलेगा। इससे स्क्रीन का रिफ्रेश रेट बढ़ेगा और विजुअल एक्सपीरियंस पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ होगा।
Ceramic Shield 2 के साथ प्रोटेक्शन, लेकिन डिजाइन में थोड़ा कंजर्वेटिव अप्रोच
iPhone 17 में Ceramic Shield 2 दिया गया है, जो फोन की स्क्रीन को ज़्यादा मजबूत और टिकाऊ बनाता है। लेकिन डिजाइन की बात करें तो इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। यह मॉडल देखने में पिछले साल के iPhone 16 जैसा ही लगता है, जो डिजाइन के मामले में कंजर्वेटिव ही रहा है।
iPhone 17 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा
Apple ने iPhone 17 में दो रियर कैमरे दिए हैं, जिनमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और 2X ऑप्टिकल ज़ूम भी शामिल है। पिछले मॉडल की तुलना में कैमरा काफी बेहतर किया गया है। खास बात यह है कि iPhone 17 में Center Stage सेल्फी कैमरा लगा है, जिसका सेंसर पिछले वर्जन से दोगुना बड़ा है। इसका मतलब है कि ज्यादा लाइट कैप्चर होगी और सेल्फी की क्वालिटी भी बेहतर होगी।
AI के मामले में उम्मीदें फिर भी अधूरी
Apple का AI डिपार्टमेंट कुछ सालों से खास प्रभाव नहीं दिखा पाया है। इस बार भी कंपनी बड़े दावे कर रही है कि iPhone 17 में Apple Intelligence बेहतर होगा, लेकिन शुरुआती प्रतिक्रिया से ऐसा लग रहा है कि शायद पिछले वर्जन जैसा ही प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
नया A19 चिपसेट: फास्ट और पावरफुल
iPhone 17 में Apple ने नया A19 चिपसेट इस्तेमाल किया है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है। इसमें 6-कोर CPU और 5-कोर GPU दिए गए हैं, जो गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस टास्क्स के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं। Apple का दावा है कि ये चिपसेट पिछले मॉडल से काफी तेज़ और प्रभावी होगा।