केंद्र सरकार ने पेश किया जीएसटी एप, नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 07:48 PM (IST)

नई दिल्लीः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के साल भर पूरा होने पर आइरिस बिजनेस र्सिवसेज लिमिटेड ने जीएसटी बिल एवं अन्य दस्तावेजों की सत्यता जांचने वाला एप ‘आइरिस पेरिडॉट’ पेश किया है।

PunjabKesari

यह एप दस्तावेजों को स्कैन कर उसका जीएसटी पहचान नंबर यानी जीएसटीआईएन की सत्यता जांचता है तथा करदाता के दायर रिटर्न की स्थिति की जानकारी देता है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उपभोक्ता अपने फोन के कैमरे से ही किसी भी दस्तावेज को स्कैन कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) आधारित यह एप दस्तावेज पर अंकित जीएसटीआईएन की पहचान कर करदाता के रिटर्न की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा देता है

PunjabKesari

कंपनी के कारोबार प्रमुख गौतम महंती ने कहा कि जीएसटीएन की वेबसाइट से इस प्रक्रिया में उपभोक्ताओं को कई चरणों से गुजरना पड़ता है। इस लिहाज से यह एप छोटे कारोबारियों के लिए विशेष मददगार है। कंपनी ने कहा कि यह एप गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News