केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जैसलमेर में प्रसार भारती स्टेशन का किया निरीक्षण
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 02:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नये साल के पहले दिन प्रसार भारती के जैसलमेर स्टेशन का निरीक्षण किया और स्वच्छता के कई उपाय करने के निर्देश दिए। ठाकुर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों में साफ-सफाई और कबाड़ के निस्तारण का नेतृत्व कर रहे हैं।
नये साल के पहले दिन ठाकुर ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित आकाशवाणी केंद्र का दौरा किया और वहां की साफ-सफाई और कबाड़ के निस्तारण के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों और जवानों के हित में काम किया है। उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन' योजना में हाल के बदलावों का उल्लेख किया और किसान सम्मान निधि और मुफ्त अनाज वितरण जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों पर प्रकाश डाला।